भागलपुर जिले में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायकों की अनुशंसा पर शीघ्र काम होंगे। इस योजना में अब तक जिले के पांच विधायकों ने अपनी अनुशंसा दे दी है।
करीब 50 से अधिक कार्यों की अनुशंसा विभाग को मिली है। दो ने अब तक योजना विभाग को अनुशंसा नहीं दी है। योजना विभाग ने प्राप्त अनुशंसाओं को अभियंत्रण शाखा को सौंप कर प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया है। पिछले दो वर्षों से विधायक निधि की राशि पर जिले में कोई कार्य नहीं हुआ है। गत वर्ष विधायक निधि से जो काम होना था वह तकनीकी पचड़े में फंस गया जिसकी वजह से किसी भी जिले में कोई कार्य नहीं हुआ। अब सभी विधायकों की दो करोड़ की योजना पर काम किया जाएगा। कार्य कराने की भी सरकार ने एजेंसी तय कर दी है। विधायकों से राशि के विरुद्ध सवा से डेढ़ गुणा अधिक योजना मांगी गई है।
बिहपुर के विधायक ई० कुमार शैलेंद्र, गोपालपुर के नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल, पीरपैंती के अमन कुमार , सुल्तानगंज के सुबोध राय, कहलगांव के सदानंद सिंह ने अपनी योजना की अनुशंसा सौंप दी है। वहीँ नाथनगर के विधायक अजय मंडल की अनुशंसा अभी तक योजना विभाग को नहीं मिली है। विधायक ने कहा है कि वे 12 जुलाई तक अपनी अनुशंसा दे देंगे। भागलपुर के विधायक अश्विनी कुमार चौबे की अनुशंसा भी नहीं मिली है। मंत्री के विश्वस्त सहयोगी देव कुमार पांडेय ने कहा है कि योजना की सूची तैयार है। शीघ्र ही जमा कर दिया जाएगा।
किन योजनाओं में होंगे काम
1. आंगनबाड़ी केंद्र
2. पंचायत भवन
3. खाद्यान्न गोदाम
4. गली-नाली
5. सामुदायिक भवन
6. पुस्तकालय
7. वाचनालय
8. घाट निर्माण
9. हाट, मेला
10. कला मंच
11. खेल मैदान चबूतरा