जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अफजल अमानुल्लाह 12 जुलाई की शाम भागलपुर पहुंच रहे हैं। वे यहां विभागीय कार्यो की समीक्षा करेंगे। इसके बाद गंगा पार नवगछिया अनुमंडल में इस्माईलपुर से लेकर बिन्द टोली तक बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया द्वारा चल रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण करने की भी संभावना है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980