ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जीप बोलेरो टक्कर में चार महिला सहित छह घायल

नवगछिया में शुक्रवार को खाड़ी भण्डार के समीप चौसा से भागलपुर जा रही एक जीप की बोलेरो गाडी में टक्कर हो गयी। जिसमें सवार चार महिला समेत कुल छह लोग घायल हो गए। जिनका उपचार नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया।
इस सड़क दुर्घटना में चौसा खोपडिया निवासी अरुण महालदार और उसकी पत्नी पुष्पा देवी, कुर्सेला निवासी सोनी देवी एवं उसकी ननद गुंजन कुमारी , डीमहा दियारा इस्माईलपुर निवासी प्रमोद मंडल एवं इसकी पत्नी रंजू देवी शामिल है।