नवगछिया में शुक्रवार को खाड़ी भण्डार के समीप चौसा से भागलपुर जा रही एक जीप की बोलेरो गाडी में टक्कर हो गयी। जिसमें सवार चार महिला समेत कुल छह लोग घायल हो गए। जिनका उपचार नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया।
इस सड़क दुर्घटना में चौसा खोपडिया निवासी अरुण महालदार और उसकी पत्नी पुष्पा देवी, कुर्सेला निवासी सोनी देवी एवं उसकी ननद गुंजन कुमारी , डीमहा दियारा इस्माईलपुर निवासी प्रमोद मंडल एवं इसकी पत्नी रंजू देवी शामिल है।