योग गुरु बाबा रामदेव अगस्त क्रांति के दिन भागलपुर से भ्रष्टाचार विरोधी

मुहिम का बिगुल फूकेंगे। यहां, दूसरी बार उनका आगमन हो रहा है। सोमवार को सुबह नौ बजे से लेकर दिन के दो बजे तक वे तिलकामांझी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे। यह जानकारी पतंजलि योग समिति के मीडिया प्रभारी अजित कुमार व पवन शर्मा ने दी। सम्मेलन में कुल सोलह जिलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए एक हफ्ते पहले से मंच सुरक्षा, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, भोजन कमेटी का गठन कर लिया गया है, जिसकी जिम्मेवारी प्रशिक्षित योग शिक्षकों को दी गई है। मॉनीटरिंग के लिए रवि, पुरुषोत्तम, नचिकेता, हेमंत, रवीश, वेद प्रकाश, पवन शर्मा, शांति बहन और रेणु बहन को तैनात किया गया है।