ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रीतम ह्त्या काण्ड में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

प्रीतम भट्टाचार्य ह्त्या काण्ड में नवगछिया पुलिस तो दूर बिहार की पुलिस द्वारा भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। जबकि इस हत्याकांड के खुलासे के लिए बिहार सरकार के सर्वोच्च पुलिस अधिकारी भी लगे हैं। अपराधियों ने आसाम के इस छात्र को अवध आसाम एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के क्रम में कटिहार के बाद नवगछिया स्टेशन से ९ जुलाई को अगवा कर लिया । जिसकी १५ जुलाई को ह्त्या कर लाश को नवगछिया स्टेशन से आठ किलोमीटर पूरब स्थित कटरिया स्टेशन के समीप रेल पटरी पर रख दिया था।
तब से अब तक रेल पुलिस के नवगछिया थानाध्यक्ष, इन्स्पेक्टर कटिहार, डीएसपी कटिहार व् बरौनी, एसपी कटिहार, आईजी रेल बिहार कई बार नवगछिया का चक्कर लगा चुके। जिन्हें इन अपराधियों का कुछ भी सुराग नहीं मिल सका। वहीँ इस मामले में २० जुलाई तक रेल पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी भी नहीं की जा सकी है। जो रेल पुलिस ही नहीं बिहार सरकार के लिए एक चुनौती बनी हुई है।