ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीपीटी की परीक्षा में आठ छात्र छात्राओं ने मारी बाजी

सीपीटी जून २०१२ की परीक्षा में नवगछिया के पांच छात्रों एवं तीन छात्राओं ने सफलता की बाजी मार ली है । इस परीक्षा में बाजी मारने वाले नवगछिया शहर के छात्र हैं सानु चिरानिया पिता सुरेश चिरानिया , सूचित गारोदिया पिता कैलाश गरोडिया , अंकित अग्रवाल पिता कृष्ण अग्रवाल , प्रतीक खेमका पिता संजय खेमका और ओम प्रकाश यादुका पिता अरुण यादुका तथा छात्रा तान्या साहू पिता राम कुमार साहू, शानू प्रिया पिता पवन मावंडिया और निकिता कुमारी उर्फ़ ट्विंकल पिता विनोद गोपालका ।
जानकारी के अनुसार नवगछिया के इन छात्रों में से सानु चिरानिया, सूचित गारोदिया और प्रतीक खेमका ने कोलकाता में सीपीटी की तैयारी की थी। वहीँ अंकित अग्रवाल और ओम प्रकाश यादुका ने दिल्ली जा कर सीपीटी की तैयारी की थी।
इन छात्रों में से सानु चिरानिया और प्रतीक खेमका ने बताया कि हमारी प्लस टू की पढ़ाई भागलपुर के तिलकामांझी स्थित शशि स्कूल ऑफ़ कामर्स में हुई। जो काफी अच्छी रही। जिसकी बदौलत हमने प्लस टू में भी अच्छा परिणाम पाया था। इसके बाद अब सीपीटी में भी अच्छा परिणाम पाया। वहीँ छात्रा तान्या साहू ने दिल्ली में रह कर तैयारी की थी , शानू प्रिया और निकिता कुमारी ने कोलकाता में रह कर सीपीटी की तैयारी की थी। जिसका परिणाम सामने है। अब सीए पूरा करने का लक्ष्य सामने है।