रेल तथा विभिन्न प्रकार की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों की रेल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल विभाग की ओर से आज शनिवार को परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। जो कटिहार से हाजीपुर तक जायेगी। यह 05713 अप परीक्षा स्पेशल ट्रेन कटिहार से शाम 18.00 बजे खुलकर 18.49 बजे नवगछिया आयेगी। जो रात एक बजे हाजीपुर पहुंचेगी। जहां से पुनः रविवार को शाम 18.15 में खुलेगी। जो नवगछिया 23.45 में पहुंचेगी।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980