दिन के 11.30 बजे जैक कार्यालय से जारी होगा परीक्षाफल
झारखंड में मैट्रिक के4.34 लाख परीक्षार्थियों की किस्मत का फैसला आज होगा। गुरुवार दिन के 11.30 बजे जैक कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह व शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम रिजल्ट जारी करेंगे.
इस मौके पर जैक अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, राज्यभर के शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षक संघ के नेता मौजूद रहेंगे.
मैट्रिक परीक्षा 2012 में कुल 4.34 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इंटर में कुल 3,43,680 सीटें है. राज्य में कला संकाय में 1,25,696, विज्ञान में 1,09,056 और वाणिज्य संकाय में 1,08,928 सीटें हैं.