ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फॉगिंग मशीन बनी कार्यालय की शोभा

बाजार तथा आस-पास के क्षेत्रों के जल निकासी नालों की हालत काफी खास्ता हो चली है। जहां गिने-चुने नालों की सफाई कर कार्य को पूरा दिखाया जा रहा है। वहीं शहर के दर्जनों नाले सफाई के अभाव में बजबजा रहे हैं। इन नालों की गंदगी जहां सड़कों पर भी पसरने लगी है। डेंगू का डर- नालों की सही सफाई व्यवस्था के अभाव के कारण शहर के लोगों को अब डेंगू के डंक का डर भी सताने लगा है जहां लोग दिन रात मच्छरबत्ती जलाकर अपना कार्य करने को मजबूर हैं। क्या कहते हैं शहर के लोग- नवगछिया शहर के मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, इन्दु देवी, मुन्नी सिंह इत्यादि लोगों का कहना है कि नवगछिया शहरी क्षेत्र में इस साल सबसे अधिक मच्छरों का प्रकोप देखा जा रहा है। जिन पर किसी प्रकार से काबू नहीं पाया जा रहा है। वहीं वार्ड संख्या 12, 22, 23 सहित अन्य वार्डो के नालों की सफाई नहीं हो पा रही है। जबकि नगर पंचायत में रखी फॉगिंग मशीन को नागरिक कार्यालय की शोभा अथवा प्रदर्शनी की वस्तु मानने लगे हैं। गैमेक्सीन पावडर इत्यादि का भी छिड़काव यहां नहीं हो पा रहा है। क्या कहते हैं अधिकारी- कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत संजय कुमार कहते हैं कि फॉगिंग मशीन तो है ही। लेकिन उसकी दवा नहीं मिलने के कारण काम नहीं हो पा रहा है। दवा मिलते ही इलाके में छिड़काव कराया जायेगा।