पंचायतों में छाएगी हरियाली, दूर होगी मजदूरों की कंगाली
दिसंबर 01, 2011
नवगछिया अनुमंडल के सातों प्रखंडों के लगभग 70 पंचायतों में दस-दस हजार पौधे लगवाने का आदेश एसडीओ सुशील कुमार ने सभी प्रखंडों के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया है। निर्देश दिया गया कि प्रति दो सौ पौधों की देख-रेख हेतु एक पौधा रक्षक की प्रतिनियुक्ति मनरेगा के तहत कर दें। इससे जहां सभी पंचायतों में एक ओर हरियाली छायेगी। वहीं दूसरी ओर मजदूरों की कंगाली भी दूर होगी। उन्हें काम मिलेगा। जिससे मजदूरों का पलायन भी रुकेगा। इसके साथ ही एसडीओ ने इन कार्यक्रम पदाधिकारियों की खिंचाई करते हुए अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में ही रहने का आदेश दिया है। कहा कि अपने क्षेत्र में नहीं पाये जाने पर कार्रवाई हो सकती है। इसके साथ ही कहा कि सभी पंचायतों में पेड़ लगाने का लक्ष्य पहले से ही मिला हुआ है। लेकिन कायरें की गति कई प्रखंडों में काफी धीमी है। इसे पूरी तेजी से पूरा करें।