नवगछिया अनुमंडल के सातों प्रखंडों के लगभग 70 पंचायतों में दस-दस हजार पौधे लगवाने का आदेश एसडीओ सुशील कुमार ने सभी प्रखंडों के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया है। निर्देश दिया गया कि प्रति दो सौ पौधों की देख-रेख हेतु एक पौधा रक्षक की प्रतिनियुक्ति मनरेगा के तहत कर दें। इससे जहां सभी पंचायतों में एक ओर हरियाली छायेगी। वहीं दूसरी ओर मजदूरों की कंगाली भी दूर होगी। उन्हें काम मिलेगा। जिससे मजदूरों का पलायन भी रुकेगा। इसके साथ ही एसडीओ ने इन कार्यक्रम पदाधिकारियों की खिंचाई करते हुए अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में ही रहने का आदेश दिया है। कहा कि अपने क्षेत्र में नहीं पाये जाने पर कार्रवाई हो सकती है। इसके साथ ही कहा कि सभी पंचायतों में पेड़ लगाने का लक्ष्य पहले से ही मिला हुआ है। लेकिन कायरें की गति कई प्रखंडों में काफी धीमी है। इसे पूरी तेजी से पूरा करें।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980