ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीमांचल एक्सप्रेस को विधायक ने दिखाई हरी झंडी

आनंद बिहार दिल्ली से जोगबनी के बीच चलने वाली 12488 डाउन तथा 12487 अप सीमांचल एक्सप्रेस का नवगछिया में ठहराव 12 दिसंबर से प्रारंभ हो गया। इस ट्रेन के पहले ठहराव के मौके पर क्षेत्रिय विधायक सह बिहार विधानसभा के सचेतक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जहां इस ट्रेन के ठहराव की खुशी में अहले सुबह चार बजे से पहले ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। यहां सीमांचल एक्सप्रेस अपने नियमित समय सुबह 4:18 बजे की जगह सुबह 6:40 बजे नवगछिया स्टेशन पर आकर ठहरी। इस ट्रेन के ठहरते ही सांसद शाहनवाज हुसैन जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से पूरा स्टेशन गुंजायमान हो गया। इस दौरान सीमांचल एक्सप्रेस के चालक तथा गार्ड का फूलमाला से स्वागत किया गया। साथ ही मिठाई वितरित की गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने सांसद शाहनवाज हुसैन के इन प्रयासों की काफी सराहना करते हुए कहा कि इस ट्रेन की नवगछिया में ठहराव की काफी लंबे समय से मांग चली आ रही थी। सो सांसद ने ही पूरी की। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, जदयू जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष कृष्ण देव यादव, भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा, नगर अध्यक्ष नरेश साह, भाजयूमो नगर अध्यक्ष जैम्स, नईम, उमेश सिंह, हुलाश सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के नगर कार्यवाहक दयाराम चौधरी, जदयू के व्यवसायी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी, लायंस क्लब के शंकर लाल केडिया, राम कुमार साहू, वार्ड पार्षद सोनी इकराम, जदयू के अजीत कुमार, दिनेश पासवान, विष्णु गुप्ता, मो. शाहिद रजा, सरोज कर्मकार अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अजय सिंह, अंगद, सुमीत, अजय, रवि अमर व गौरव के अतिरिक्त व्यवसायी संतोष कानोडिया, नारायण केडिया, मुन्ना जायसवाल, दिलीप मंडल सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी देखी गई।