नवगछिया अनुमंडल के कुछ क्षेत्रों में बीस दिनों बाद सोमवार की रात बिजली के दर्शन हुये। जिसके दर्शन मात्र से लोगों में काफी खुशी फैल गयी। इसके साथ ही लोगों में बिजली के मिलने की उम्मीद पूरी तरह से जग गयी है। जहां बिहपुर व नवगछिया शहर सहित कई इलाकों में सोमवार की रात कई बार बिजली का ट्रायल लिया गया। वहीं सहायक अभियंता सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि पूरे अनुमंडल में विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु हम सतत प्रयत्नशील हैं। जहां जहां परिस्थिति विद्युत आपूर्ति के लायक संभव होगी वहां विद्युत आपूर्ति तुरंत बहाल होगी।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980