ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

वीरबन्ना बस लूट कांड का उद्भेदन

भवानीपुर सहायक थानाक्षेत्र के वीरबन्ना गांव के पास पूर्णिया से पटना जा रही बस के यात्रियों से की गयी लूट एवं मारपीट की घटना का उद्भेदन कर लेने का दावा पुलिस ने किया है। नवगछिया एसपी मिट्ठू प्रसाद ने कहा कि लूट कांड का शत प्रतिशत उद्भेदन घटना के महज 24 घंटे बाद ही कर लिया गया है। वारदात में भागीदारी रखने वाले सभी लुटेरों को नामजद कर लिया गया है। एसपी नवगछिया ने कहा कि वारदात को अंजाम देने में सभी स्थानीय अपराधियों का ही हाथ है। लूट की घटना में कुछ शातिर और बाकी नये लड़के शामिल थे। उन्होंने कहा है कि घटना में शामिल सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कांड को अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से नक्सलियों के अंदाज में अंजाम दिया था। तीन जगहों पर बस से ढाई सौ मीटर की दूरी पर तीन लोगों को खड़ा किया गया था। जो लूट कर रहे अपराधियों को निश्चितता की सूचना दे रहे थे। पांच अपराधियों ने बस को चारों ओर से घेर रखा था और बाकी लोग बस में घुस कर यात्रियों से छिनतई कर रहे थे। जो यात्री आनाकानी कर रहे थे उसकी जबदस्त पिटाई भी की जा रही थी। इससे पूर्व अपराधियों ने सड़क पर दो तीन जगहों पर कील बिछाकर बस के टायर को पंचर कर दिया था। यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार दो अपराधियों के पास अत्याधुनिक हथियार थे। इससे स्पष्ट हो जाता है कि वारदात को अंजाम देने में नारायणपुर के कुख्यात गिरोह का हाथ है। पुलिस ने यह भी स्वीकार किया है कि कुछ नामजद अपराधी अन्य मामलों में जमानत पर है।