ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गार्ड का गायब बक्सा सही सलामत बरामद

कटरिया स्टेशन पर 23 अगस्त को गायब हुए एक गार्ड का बक्सा पांच दिनों बाद एक खेत से बरामद हुई है। जिसमें गार्ड की झंडी सहित अधिकांश सामान सही सलामत हालत में है। पूर्व मध्य रेल के बरौनी स्थित गार्ड संत ज्ञानेश्वर प्रसाद का बक्सा जो 3164 डाउन हाटे बाजार एक्सप्रेस में थी। इसे 23 अगस्त को कटरिया स्टेशन पर उतार कर एक मालगाड़ी में लादना था। बक्सा उतर तो गया पर चढ़ा नहीं। रास्ते से ही गायब भी हो गया। इस बाबत सूचना भी दर्ज करायी गयी थी। गार्ड के बक्से की खोज के तहत कटरिया स्टेशन के आस पास के गांव के लोगों की आरपीएफ ने टोह ली। जिसके फलस्वरूप शनिवार की देर शाम आरपीएफ इंचार्ज देवल मंडल ने कटरिया स्टेशन यार्ड के समीप खेत से बरामद कर ली।