कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से कोसी पार ढोलबज्जा सहित तीन पंचायत के आधा दर्जन गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। गांव में बाढ़ का पानी घुसने से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बाढ़ का पानी खैरपुर कदवा गोला टोला, कासीमपुर, झरकहवा, ढोलबज्जा दियारा गांव में बाढ़ का पानी घुसा है। ग्रामीण विनोद मंडल कहते हैं कि बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से सौ एकड़ में लगी मकई की फसल को नुकसान हुआ है। गांव में पानी प्रवेश करने से आवागमन काफी प्रभावित हुआ है। कासीमपुर गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है। गांव के लोगों का आवागमन केवल नाव के ही सहारे हो रहा है। वहीं इस्माईलपुर गांव भी चारों तरफ से पानी में घिर गया है जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। संजय दास, मनोज मंडल, शंकर सिंह, शंभू शरण, पंकज सिंह सामूहिक रूप से आवागमन सेवा शुरू करने की मांग की है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980