बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय और भाजपा प्रत्याशी के  लोगों के बीच मारपीट मामले में हुआ काउंटर केस
राजेश कानोड़िया, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत बिहपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दोरान बुधवार को दो प्रत्याशियों के लोगों के बीच हुई मारपीट के बाद से सरगर्मी बढ़ गई है। जहां तेलघी में निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश कुमार की पत्नी, परिवार के सदस्य व समर्थकों तथा ग्रामीणों के बीच मारपीट हुई थी। वहीं इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 
वारदात को लेकर एक पक्ष से निर्दलीय प्रत्याशी की मां वंदना देवी ने सुनील झा समेत 11 नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि हमलोग तेलघी में चुनाव प्रचार कर रहे थे। तभी आरोपियों ने कहा कि यह ईं. शैलेंद्र का गांव है। यहां किसी दूसरे को प्रचार करने नहीं देंगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। बेटी के गले से सोने की चेन भी छीन ली। आरोप लगाया कि ईं. शैलेंद्र के इशारे पर ग्रामीणों ने घटना को अंजाम दिया। 
वहीं दूसरे पक्ष से तेलघी निवासी सुनील झा ने अवनीश कुमार समेत 14 नामजद और 15 अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि बुधवार की शाम करीब 4 बजे निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश कुमार की पत्नी, परिवार के लोग और समर्थक गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। मेरे दरवाजे पर वे लोग पहुंचे तो गलत तरीके से नारा लगाने लगे। मना किया तो अवनीश को फोन किया। अवनीश 25-30 समर्थकों के साथ आए और घर घुसकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। पत्नी, बेटी, और भतीजी और ग्रामीण बचाने आई तो उन्हें भी पीटा। भतीजी के गले से सोने की चेन भी छीन ली। 
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। भाजपा प्रत्याशी कुमार शैलेंद्र ने कहा कि अवनीश इलाके में दहशत फैलाना चाहते हैं। वह मेरे गांव में आकर मारपीट की। अवनीश ने गांव की बेटी का जो मंगलसूत्र लूटा है, वह वापस करे। वहीं अवनीश कुमार ने कहा कि मेरी बढ़ती लोकप्रियता और अपनी हार देख ईं. शैलेंद्र बौखला गए हैं। उन्होंने गुंडों से मेरे परिवार व समर्थकों पर हमला करवाया।
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
