ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अनुमंडल अस्पताल के नए स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने किया पदभार ग्रहण

अनुमंडल अस्पताल के नए स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने किया पदभार ग्रहण 
नवगछियाः अनुमंडल अस्पताल के नए स्वास्थ्य प्रबंधक के रूप में जितेंद्र कुमार ने शनिवार को अस्पताल उपाधीक्षक डा. बरुण कुमार की उपस्थिति में पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले जितेंद्र कुमार नाथनगर रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य प्रबंधक थे। जिलाधिकारी के आदेश पर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार का सुल्तानगंज स्थानांतरण कर दिया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद नए स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि वे अस्पताल आने वाले सभी जरूरतमंद और मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके अलावे अस्पताल में विकास कार्यों को गति दी जाएगी। मौके पर प्रधान लिपिक कंचन कुमार, अजय सिंह सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।