आज मातृ-पितृ पूजन दिवस पर लाजपत पार्क में हो रहा है भव्य समारोह
भागलपुर। जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में आज हो रहा है भव्य आयोजन। वहीं कार्यक्रम स्थल पर 15 फीट का त्रिशुल बनाया गया है, भगवान गणेश, शिव-पार्वती, श्रवण कुमार की तस्वीरें लगी है। जागृत युवा समिति के तत्वावधान में भागलपुर में मातृ-पितृ पूजन दिवस पर भव्य समारोह की पूरी तैयारी की गई है। यह कार्यक्रम जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया है। समारोह में भजन सम्राट डा. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक जी भी आए हैं। जागृत युवा समिति के तत्वावधान में भागलपुर में यह कार्यक्रम लगातार 10वां साल किया जा रहा है।
इस भव्य समारोह में एक दर्जन विद्यालयों के लगभग पांच सौ बच्चे अपने माता-पिता के साथ यहां पहुंचे हैं। वैदिक परंपरा के अनुसार सभी बच्चे आपने माता पिता की पूजा कर रहे हैं। वहीं समारोह स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया है। 15 फीट का त्रिशुल बनाया गया है। भगवान गणेश, शिव-पार्वती, श्रवण कुमार, ब्रह्मा-विष्णु-महेश आदि की तस्वीरों कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए हैं। आकर्षक मंच बनाया गया है। दर्जनों बच्चे यहां दिव्य वेश-भूषा में आए हैं। कुछ बच्चों का भी मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। शहर में कार्यक्रम की जानकारी देने के जिए दर्जनों बैनर, होडिंग आदि लगाए गए हैं। समारोह में श्री शिवशक्ति योगपीठ के कई संत और स्वामी आगमानंद जी महाराज के शिष्य, साधक और अनुयायी भी आए हैं। पूरे कार्यक्रम की मानिटरिंग जागृत युवा समिति के संयोजक प्यारे हिंद और कार्यक्रम संयोजक रोहित पांडेय कर रहे हैं। इसकी तैयारी में नीतीश हरिओम, अमित चंद्रवंशी, प्रतीक आनंद, दिलीप निराला, अभिनव कुमार, संदीप कुमार, अवनिकांत शर्मा, शशि साह, रोशन, भवेश, बादल, सरोज वर्मा, बुलबुल देवी, तुलसी साह, प्रार्थना देवी, रोशनी, प्रियंका, पायल, नीलम आदि सक्रिय रूप में लगे हुए हैं।