आज से नवगछिया के दस केंद्रों पर होगी इंटर की कदाचार मुक्त परीक्षा, प्रशासन सतर्क
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। एक फरवरी से 15 फरवरी तक चलने वाली इंटर परीक्षा 2025 के पहले दिन शनिवार एक फरवरी को पहली पाली में सुबह 9:30 से 12:45 तक बायोलॉजी और फिलोस्फी विषय की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 तक ली जाएगी। नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने बताया कि ककदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल का गठन कर लिया गया है। साथ ही नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत कर दिया गया है।
इस परीक्षा के लिए नवगछिया अनुमंडल में दस परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें बनारसी लाल सर्राफ कालेज, प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, रामधारी सिंह उच्च विद्यालय तेतरी, उच्च विद्यालय तेतरी, इंटर स्कूल खरीक, आदर्श उच्च विद्यालय तुलसीपुर, लत्तीपाकर धरहरा स्थित उच्च विद्यालय, श्री लाल जी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, इंटरस्तरीय विद्यालय नवगछिया, रुंगटा बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय शामिल है। जहाँ परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश मिल सकेगा। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास की सभी फोटो स्टेट दुकान बंद रहेगी तथा 200 मीटर तक 144 धारा लागू कर दी गई है इसके तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।