ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बाल भारती में धूमधाम से मनायी गयी गाँधी जयंती


बाल भारती में धूमधाम से मनायी गयी गाँधी जयंती
नवगछिया। 02 अक्टूबर 2024 को बाल भारती के दोनों विद्यालयों में बड़ी धूमधाम से गाँधी जयंती मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डी.पी. सिंह एवं बाल भारती पोस्ट ऑफिस के प्राचार्य कौशल किशोर जयसवाल ने पूज्य बापू एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कियाl दोनों विद्यालयों  के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 
बच्चों ने गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। छोटे-छोटे बच्चों ने इंसानियत की मिशाल पर एक बड़ी ही प्रेरणादायक प्रस्तुति प्रस्तुत की। वागीश झा एवं दीपक कुमार गुप्ता ने मंच संचालन किया।  इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित थेl शिक्षकों ने भी इस मौके पर अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चों को दी l स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद नवगछिया के द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्र एवं छात्राओं को नगर परिषद के सभापति प्रीति कुमारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार के द्वारा प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित हुए छात्र एवं छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं भाव्या कुमारी सत्यम कुमार सुधांशु कुमार रिमु राज सिद्धार्थ कुमार अनीशा। इस अवसर पर बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह को नगर परिषद नवगछिया के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।