ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टीएमबीयू के 23 कॉलेजों में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा आज से

टीएमबीयू के 23 कॉलेजों में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा आज से
भागलपुर: टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट टू की परीक्षा सोमवार 29 जुलाई से शुरू होगी. इसे लेकर कॉलेजों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. करीब 35 हजार छात्र-छात्राएं 23 सेंटरों पर परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में फिजिक्स, केमिस्ट्री बोटनी और जूलोजी विषयों की परीक्षा होगी, दूसरी पाली में सोसियोलोजी, उर्दू, पार्सियन, बंगला और फंकशनल हिंदी विषय की परीक्षा होगी. 
परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी केंद्रों पर कॉपी व प्रश्न पत्र भेज दिये गये हैं. उधर, रविवार को भी टीएनबी, एसएम, बीएन, मारवाड़ी कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों के काउंटर खुले रहे. छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया गया. वहीं, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां बीएन कॉलेज भागलपुर और बीएलएस कॉलेज नवगछिया के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।