बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में बीसीए की नामांकन प्रक्रिया हुई प्रारंभ
नव-बिहार समाचार /शिक्षा संसार, नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में बीसीए (सत्र 2024-2027) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में बुधवार को बीसीए में नामांकन के लिए काउंसलिंग की भी व्यवस्था की गई थी। जहां महाविद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को बीसीए पढ़ाई की जानकारी दी जा रही थी। मौके पर मौजूद बीसीए डिपार्टमेंट के संदीप कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो बीसीए में नामांकन लेना चाहते हैं, वे अपना नामांकन 5-7-2024 तक महाविद्यालय पहुंचकर करा सकते हैं। वैसे छात्र -छात्रा जो बीसीए में नामांकन कराना चाहते हैं, परन्तु कालेज शुल्क का भुगतान करने में असमर्थ हैं, वे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। संदीप कुमार झा ने बताया कि छात्र-छात्राओं को परेशानी ना हो इसके लिए कॉलेज में काउंसलिंग की व्यवस्था भी शुरू की गई है। इसमें छात्र-छात्राएं कॉलेज जाकर बीसीए संबंधी किसी भी जानकारी को हासिल कर सकते हैं और अपना नामांकन करवा सकते हैं।