ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज है जिले के 26 सेंटरों पर बीएड प्रवेश परीक्षा, तैयारी पूरी, हर कमरे में लगा जैमर

आज है जिले के 26 सेंटरों पर बीएड प्रवेश परीक्षा, तैयारी पूरी, हर कमरे में लगा जैमर
नव-बिहार समाचार /शिक्षा संसार, भागलपुर। दरभंगा विवि के बैनर तले सीइटी बीएड 2024 की प्रवेश परीक्षा मंगलवार को भागलपुर जिला के 26 सेंटर पर आयोजित की जा रही है। इसे लेकर सभी सेंटरों पर सुरक्षा व परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गयी है। बताया जा रहा है कि परीक्षा सेंटर के एक-एक कमरे में जैमर लगाये गये हैं। नीट व नेट परीक्षा की तरह किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी से भी छात्रों व बाहरी लोगों पर नजर रखी जायेगी। परीक्षा सेंटरों पर भी वीक्षकों के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर भी प्रतिबंध किया गया है। टीएमबीयू के अंतर्गत 13,372 छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें 7,374 महिलाएं व 5,998 पुरुष हैं।
यह परीक्षा सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक होगी। छात्रों को सुबह 8:30 से 10.30 बजे तक ही सेंटर में प्रवेश दिया जायेगा। बीएड परीक्षा को लेकर टीएमबीयू के बनाये गये नोडल पदाधिकारी सह कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि सारे सेंटरों पर परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने छात्रों से अपील किया है कि पूर्व से निर्धारित समय के अंदर ही सेंटरों पर छात्र- छात्राएं प्रवेश करें। उन्होंने बताया कि छात्रों को अपने साथ एडमिट कार्ड का दो कॉपी साथ लेकर आना है। साथ ही आधार कार्ड का मूल व छाया प्रति भी साथ लेकर आये। एडमिट कार्ड में अपना फोटो चिपका दें। सेंटर पर एडमिट कार्ड व कलम के अलावा साथ में कुछ नहीं लायें।