ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में अग्निशमन टीम ने कराया मॉक ड्रिल

नवगछिया : आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में अग्निशमन टीम ने कराया मॉक ड्रिल 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंघीया मकंदपुर स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में मंगलवार को अग्निशमन टीम ने मॉक ड्रिल कराया। इस दौरान अग्निशमन टीम ने मॉक ड्रिल कराते हुए गैस सिलिंडर से लगने वाले आग पर नियंत्रण करने का कौशल सिखलाया। 
इसके साथ ही अग्निशमन पदाधिकारी, नवगछिया के द्वारा बच्चों को बताया गया कि कोई भी वस्तु आक्सीजन की उपस्थिति में ही जलती है। अत: आग लगने पर उस वस्तु का संपर्क आक्सीजन से हटाया जाता है तो आग पर काबू पाया जा सकता है। वहीं बच्चों की उत्सुकता को शांत करते हुए बताया कि कार्बन डाइ आक्साइड एक अग्निशामक गैस है। जिसका उपयोग फायर टीम के द्वारा आग बुझाने के लिए किया जाता है। उक्त मौके पर विद्यालय प्रधान श्री राजेश कुमार झा ने समस्त टीम को सम्मानित किया।