ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: तेजस्वी पब्लिक स्कूल में बिहार दिवस पर बच्चों को दिलाई गई जल संरक्षण की शपथ

नवगछिया: तेजस्वी पब्लिक स्कूल में बिहार दिवस पर बच्चों को दिलाई गई जल संरक्षण की शपथ
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय तेजस्वी पब्लिक स्कूल में बिहार दिवस एवं विश्व जल दिवस के  अवसर पर संचालक सह प्राचार्य सी पी एन चौधरी तथा निदेशक अधिवक्ता रीता कुमारी की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी द्वारा द्वारा बच्चों को बिहार की स्थापना व विश्व में बिहार की विशेषताओं के बारे में बताया गया। साथ ही विश्व जल दिवस के अवसर पर बच्चों को जल के संरक्षण को लेकर कई जानकारी दी गई। वहीं जल संरक्षण को लेकर शिक्षक और बच्चों ने जल संरक्षण को लेकर शपथ भी लिया। 
इस दौरान विद्यालय के प्रशासक नितिन चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए जल की उपयोगिता को बताया उन्होंने कहा कि धरती पर 70% जल है लेकिन सभी जल शुद्ध नहीं है । हम शुद्ध जल का ग्रहण करते हैं। जल का संरक्षण जरूर करना चाहिए । जल सजीवों के लिए अत्यंत आवश्यक है। शुद्ध जल है तो कल है। वही मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों के अलावे सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।