ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

TODAY : आज से मैट्रिक परीक्षा शुरू, जिले में 57 केंद्रों पर 53,860 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

TODAY : आज से मैट्रिक परीक्षा शुरू, जिले में 57 केंद्रों पर 53,860 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरू की जा रही है। इसके लिए मैट्रिक परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। आज से भागलपुर जिले में कुल 57 केंद्रों पर 53,860 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 26645 छात्र और 27215 छात्राएं देंगे परीक्षा। इसके लिए 2168 वीक्षक वीक्षण कार्य में लगाये गये हैं। भागलपुर में कुल 1498 वीक्षक, नवगछिया में 356 और कहलगांव में 314 वीक्षक वीक्षण कार्य करेंगे। इस परीक्षा के पहले दिन आज मातृभाषा विषयों हिन्दी, उर्दू, बंग्ला, मैथिली की परीक्षा होगी।
इस परीक्षा को लेकर भागलपुर शहर के एसएम बालिका उच्च विद्यालय मीरजान हाट, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, जिला स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि नवगछिया के इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय को भी आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों की आकर्षक साज- सज्जा की गयी है। इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत फूल या टॉफी दे कर किये जाने की योजना है।
परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है। जबकि, करीब एक सौ कैमरे से विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा की निगरानी होगी। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद पहले सुरक्षा कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों की चेकिंग होगी फिर कक्ष के अंदर भी परीक्षार्थियों की चेकिंग की जाएगी।
इंटर परीक्षा की तरह ही समय को लेकर प्रशासन काफी सख्त है। सभी केंद्राधीक्षकों को समय को लेकर सख्ती बरते जाने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक केंद्र पर पहुंचना होगा, विलंब से पहुंचने पर प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा।