NAUGACHIA: रंगरा पेट्रोल कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार और दो की तलाश जारी
नव-बिहार समाचार, नवगछिया भागलपुर। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा ओ०पी० क्षेत्र के मुरली ग्राम में
दिनांक-01.02.23 को ग्रामीण योगेश सिंह के घर में पेट्रोल छिड़क कर चार लोगों को जिंदा जलाने के प्रयास करने के मामले का नवगछिया पुलिस ने बुधवार 14 फरवरी को खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसके अलावा घटना में शामिल अन्य दो की तलाश में लगातार छापेमारी की बात बतायी गई है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक नवगछिया पूरण कुमार झा ने बताया कि घटना का उद्भेदन करने वाले और छापामारी दल में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
घटना का खुलासा करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि योगेश सिंह की तीन पुत्री 1. राज नंदनी कुनारी उर्फ आरती उम्र-DB वर्ष 2. 'भारती कुमारी उम्र-06 वर्ष 3. भावना कुमारी उम्र-04 वर्ष एवं उनके पिता विद्यानंद सिंह के ऊपर पेट्रोल छिड़कर जान मारने के नियत से आग लगा दिया गया था। जिसमें वे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इस संबंध में वादी योगेश कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर गोपालपुर (रंगरा) थाना कांड संख्या-42/24 दिनांक 02.02.24 धारा-324/326/ 436/307 मा0द0वि0 के अंतगर्त अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया है।
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन में तकनिकी अनुसंधान के क्रम में संदिग्ध अभियुक्त 1. प्रभाकर कुमार उर्फ निर्मल कुमार पिता लालमुनी सिंह 2. सोनू शर्मा पे०- नंदलाल शर्मा दोनो सा०-मुरली थाना-रंगरा ओ०पी० जिला-भागलपुर की संलिप्तता प्रकाश में आयी। निर्मल कुमार के द्वारा पूर्व में भी बादी के घर में लगे टेन्यू में आग लगाने की बात बतायी जाती है। परिवारिक सदस्य होने के नाते वादी द्वारा उनके विरूद्ध कार्रवाइ हेतु थाना को सूचित नहीं किया गया था। आज दिनांक-14.02.24 को उक्त कांड के संदिग्ध अभियुक्त 1. प्रभाकर कुमार उर्फ निर्मल कुमार पिता लालमुनी सिंह 2. सोनू शर्मा पे० नंदलाल शर्मा दोनो सा०-मुरली थाना रंगरा ओ०पी० जिला-भागलपुर को संलिप्तता के आधार पर कब्जे लेकर पूछताछ किया गया। दोनो अभियुक्तो में अपना-अपना संलिप्तता स्वीकार किया तथा अन्य अपराधिकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं। छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकरी / कर्मियो को पुरस्कृत किया जा रहा है। छापामारी दल में पु०नि० सुजीत वारसी, थानाध्यक्ष रंगरा ओ०पी०, परि०पु०अ०नि० रंजीत कुमार, रंगरा ओ०पी०, सशस्त्र बल, रंगरा ओ०पी तथा जिला अनुसंधान इकाई की टीम के कर्मी शामिल थे।