ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: बाल भारती विद्यालय में एनसीसी कैडेट की ए सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न

नवगछिया: बाल भारती विद्यालय में एनसीसी कैडेट की ए सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। एनसीसी की 23 बिहार बटालियन (भागलपुर) के तत्वाधान में बाल भारती विद्यालय नवगछिया में एनसीसी कैडेट की ए सर्टिफिकेट परीक्षा ली गई। 
यह परीक्षा कर्नल पी के चटर्जी सूबेदार मेजर सुरेश कुमार सूबेदार आर बी छत्री, बी एच एम  रमेश पुर्जा एवं विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे की देखरेख में संपन्न हुई। 
इस दौरान कैडेटों से लिखित परीक्षा दो चरणों में ली गई। प्रायोगिक परीक्षा में वेपन्स ट्रेनिंग, एफ सी, बी सी, मैप रीडिंग, ड्रिल टेस्ट आदि से प्रश्न पूछा गया। 
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोपालका, प्रशासक डी पी सिंह एवं विद्यालय के एनसीसी ट्रेनर संध्या कुमारी उपस्थित थे।