ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: इंटर परीक्षा में नकल कराने के आरोपी को एसडीओ ने किया पुलिस के हवाले

नवगछिया: इंटर परीक्षा में नकल कराने के आरोपी को एसडीओ ने किया पुलिस के हवाले

मामला नवगछिया के इंटर स्तरीय विद्यालय का

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। राज्य भर में पहली फरवरी से चल रही इंटरमीडियट की परीक्षा में नकल कराने का सोमवार को एक मामला नजर आया। जहां महिला परीक्षा केंद्र नवगछिया के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में चल रही परीक्षा देकर निकली कुछ महिला परीक्षार्थीयों द्वारा फर्जी वीक्षक का आरोप लगाकर नवगछिया एसडीओ एवं नवगछिया एसडीपीओ को फोन पर सूचना दी गई। 

वहीं सूचना मिलते ही नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉ उत्तम कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश अपने दलबल के साथ नवगछिया के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जहां उन्होंने छात्राओं द्वारा लगाएं गए आरोप वाले फर्जी वीक्षक के बारे में जांच की तो वह विद्यालय के ही आईसीटीसी लैब में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर निकला।जिसे परीक्षा हॉल के गेट के समीप दबोच लिया गया। उक्त कंप्यूटर ऑपरेटर का नाम विशाल कुमार है। जो महदत्तपुर गांव निवासी बताया गया।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त कंप्यूटर ऑपरेटर के पास से मौके पर बरामद मोबाइल की भी जाँच की गई जिसमें कई फोन कॉल थे। मोबाइल के साथ विशाल कुमार को नवगछिया एसडीओ ने नवगछिया थाने के हवाले सौंप दिया।

वहीं इस संबंध में नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर केंद्र का जांच किया गया। जहां बिना जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुमोदन के एक कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा भवन के गेट के समीप मिला। जिसे परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। मोबाइल के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल कुमार को गिरफ्तार कर नवगछिया टाउन थाना को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।