ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

BHAGALPUR NOW: हल्की बारिश शुरू, सात फरवरी तक हल्की बारिश की संभावना, बढ़ सकती है ठंड


BHAGALPUR NOW: हल्की बारिश शुरू, सात फरवरी तक हल्की बारिश की संभावना, बढ़ सकती है ठंड
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में इस समय हल्की बारिश होने के साथ साथ हवा भी चल रही है। जिससे ठंड वापस बढ़ गई है। इसके अलावा कल की अपेक्षा आज दिन के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट होने की संभावना बनी हुई है। 
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पांच से नौ फरवरी के बीच भागलपुर में रात व सुबह में ठंड बनी रहने की संभावना है। दिन में धूप निकलेगी, आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। 
बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी, डॉ सुनील कुमार ने बताया कि पांच से सात फरवरी के बीच भागलपुर और आसपास के कुछ स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है। रविवार को अधिकतम मापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा। किसान गेहूं व मक्का की फसल में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें।