ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज से नवगछिया में रामोत्सव, निकलेगी 1100 भक्तों द्वारा कलश यात्रा, होगा तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ

आज से नवगछिया में रामोत्सव, निकलेगी 1100 भक्तों द्वारा कलश यात्रा, होगा तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। यहां तीन दिवसीय रामोत्सव की तैयारी पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में पूरी हो चुकी है। जहां से आज मंगलवार की सुबह सात बजे कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह कलश शोभा यात्रा पंचमुखी बालाजी धाम से निकल कर मेन रोड होते हुए श्री गोपाल गौशाला पहुंचेगी। गोपाल गौशाला पहुंचने के बाद वहां से गंगाजल लेकर नगर भ्रमण करते हुए वापस पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचेगी। 
वहीं शाम में परमहंस स्वामी रामचंद्राचार्य आगमानन्द महाराज के सानिध्य में मंच उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद अजय मंडल करेंगे। जहां मुख्य अतिथि पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल और अति विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अजय प्रमोद यादव के अलावा वीरेन्द्र कुमार सिंह, चंदेश्वरी सिंह, विनोद मंडल, शैलेश कुमार, अलख निरंजन पासवान, मुक्ति नाथ सिंह, त्रिपुरारी भारती, पप्पू यादव इत्यादि होंगे।

वहीं अगले दिन बुधवार और गुरुवार को परमहंस स्वामी रामचंद्राचार्य आगमानन्द महाराज के सानिध्य में श्री श्री 108 श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में होगा।