ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

TMBU: जारी हुआ स्नातक सेमेस्टर - वन के कॉमर्स के साथ पार्ट टू के भी रिजल्ट

TMBU: जारी हुआ स्नातक सेमेस्टर - वन के कॉमर्स के साथ पार्ट टू के भी रिजल्ट
NAV BIHAR NEWS, BHAGALPUR: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में सीबीसीएस पैटर्न पर पहली बार संचालित स्नातक सेमेस्टर - वन के कॉमर्स का रिजल्ट शनिवार को परीक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया। आर्ट्स और साइंस के भी रिजल्ट जल्द प्रकाशित कर दिए जाएंगे।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा ने पूर्व से तय तिथि पर रिजल्ट जारी किया।
पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की परीक्षा विभाग ने कुलपति के निर्देश पर स्नातक सेमेस्टर - वन के कॉमर्स विषय का रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं पीजी सेमेस्टर चार का भी रिजल्ट जारी किया गया। साथ ही तीन वर्षीय एलएलबी के फाइनल इयर और बायोटेक्नोलॉजी के चौथे सेमेस्टर का भी फाइनल रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है। स्नातक पार्ट टू के कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट को भी प्रकाशित कर दिया गया है।
पीआरओ ने बताया की कुलपति प्रो. जवाहर लाल छात्र हित में समय पर कक्षा, परीक्षा संचालन और परिणाम जारी करने को लेकर कटिबद्ध और कृत संकल्पित हैं। विश्वविद्यालय में पठन-पाठन और परीक्षाएं नियत समय पर ही होगी। परिणाम भी तय टाइम फ्रेम में ही दिए जायेंगे। टीएमबीयू की शैक्षिक व्यवस्था को बेहतर और सुदृढ़ बनाने के लिए एकेडमिक और परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। सारा काम इसी के तहत होगा।