नव-बिहार समाचार, भागलपुर। बिहार सरकार द्वारा किए गए स्थानांतरण के तहत डा0 नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का और भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का डीएम बनाया गया है। डा0 नवल किशोर चौधरी को नया डीएम बनाए जाने के बाद उन्होंने आज 29 जनवरी सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने पूर्व डीएम सुब्रत कुमार सेन से अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार सौंपने के दौरान पूर्व डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि उन्हें भागलपुर में सभी का पूरा सहयोग मिला। इसके लिए उन्होंने भागलपुर वासियों को धन्यवाद दिया। वहीं नए डीएम डा0 नवल किशोर चौधरी ने पदभार ग्रहण करते ही कहा कि मूलभूत समस्याओं का समाधान करना और इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना पहली प्राथमिकता होगी।