ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

BHAGALPUR: नवगछिया कहलगांव सहित भागलपुर में 311 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस तैनात

BHAGALPUR: नवगछिया कहलगांव सहित भागलपुर में 311 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस तैनात
NAV BIHAR NEWS: रामोत्सव के तहत अयोध्या में आज सोमवार को होनेवाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को देखते हुए भागलपुर जिले में 311 जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है।
 इनमें सदर अनुमंडल में 209, कहलगांव में 55 और नवगछिया में 47 जगहों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके लिए डीएम व एसएसपी की ओर से संयुक्त रूप से आदेश जारी किया गया है। इसमें सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल अब तय स्थानों पर 26 जनवरी तक तैनात रहेंगे।
 इसमें कहा गया है कि संवेदनशील आबादी वाली जगहों पर निगरानी रखी जाए। जिन मंदिरों में कार्यक्रम होगा, वहां भीड़ नियंत्रण के लिए बल प्रबंधन किया जाए। महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर रेंडम चेकिंग और सड़कों पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए। 
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के जिलों में विशेष निगरानी रखी जाए। आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर एफआईआर होगी। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधियों पर नजर रहेगी।