ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

TODAY: आज देवोत्थान एकादशी है, अब शुरू हो जाएंगे सभी मांगलिक कार्य

TODAY: आज देवोत्थान एकादशी है, अब शुरू हो जाएंगे सभी मांगलिक कार्य 
Navbiharnews: आज बृहस्पतिवार 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है।भगवान आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी को क्षीर सागर में शेषसैया पर शयन करने चले जाते हैं और आज ही के दिन कार्तिक शुक्ल एकादशी को उठते हैं। इसलिए इस एकादशी को देवोत्थान एकादशी कहा जाता है। भगवान् 4 महीने सोते हैं।इसलिए साधु,संत इन चार महीने तक किसी एक जगह स्थिर होकर चातुर्मास व्रत अनुष्ठान करते हैं। इन चार महीनों में शादी,उपनयन आदि शुभ कार्य नही होते। आज के बाद ही शादी विवाह,आदि शुभ कार्य शुरू होते हैं।एकादशी में व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।कुल26एकादशी होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर सब एकादशी व्रत नही कर सकें तो कम से कम देवोत्थान एकादशी जरूर करनी चाहिए।