ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

CHATH PUJA: जानें! उदीयमान भगवान भास्कर को छठ घाटों पर श्रद्धालु इस समय देंगे अर्घ्य

CHATH PUJA: जानें! उदीयमान भगवान भास्कर को छठ घाटों पर श्रद्धालु इस समय देंगे अर्घ्य
NAV BIHAR NEWS, NAUGACHIA: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर आज सोमवार को भी सूर्योपासना का महान पर्व मना रहे सभी श्रद्धालु अपने अपने निर्धारित घाटों पर पूरी तरह से तैयारी में लगे हैं। जहां सभी परिवार के साथ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे। 
इसके लिए आज सोमवार को नवगछिया, भागलपुर, कटिहार, पुर्णिया, कोलकाता में 06 बजकर 02 मिनट में सूर्योदय हो जायेगा। इससे स्पष्ट है कि अर्घ्य अर्पित करना इस समय से शुरू किया जायेगा।
जबकि दिल्ली में सूर्योदय 6 बजकर 47 मिनट पर होगा। यानि कोलकाता, पटना, भागलपुर से लगभग 45 मिनट बाद वहां श्रद्धालु उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे।