ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में की भारी वृद्धि

तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में की भारी वृद्धि
नव-बिहार समाचार। तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दामों में 1 अक्टूबर रविवार से ही भारी वृद्धि लागू कर दी है। यह वृद्धि कमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई है। जबकि घरेलू गैस सिलेंडरों में वृद्धि की फिलहाल कोई घोषणा नहीं हुई है।
बताते चलें कि पिछले महीने ही कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में 158 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। वहीं घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में ₹200 प्रति सिलेंडर की कीमत में कमी की गई थी। 
इधर 1 अक्टूबर रविवार से कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में 204 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी गई है। जबकि घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में फिलहाल किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सका है। वहीं आम लोगों और ग्रहणियों में इस बात का भय व्याप्त हो गया है कि जब पिछले महीने कमर्शियल और घरेलू दोनों गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की गई थी, तो इस महीने के पहले ही दिन कामर्शियल सिलेंडरों के दामों में वृद्धि कर दी गई है तो हो सकता है कि घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी वृद्धि हो जाए।