ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिला के गोदाम श्रमिकों ने मनाया विजयोत्सव दिवस, शामिल हुए कई जिला के श्रमिक

जिला के गोदाम श्रमिकों ने मनाया विजयोत्सव दिवस, शामिल हुए कई जिला के श्रमिक
नवगछिया। भागलपुर जिला अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न प्रखंडों के साथ साथ बांका, छपरा, आरा, समस्तीपुर, शिवहर, अररिया, सहरसा जिला के गोदाम श्रमिकों एवं सरदारों द्वारा रविवार को नवगछिया गौशाला स्थित शिव मंदिर परिसर में विजयोत्सव दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार फूड एंड एलायड वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राम दयाल सिंह भी शामिल हुए। जिन्होंने बताया कि गोदाम श्रमिकों को पहले दैनिक मजदूरी मिला करती थी। संगठन के लगातार भारी प्रयास के कारण ही गोदाम श्रमिकों की दैनिक मजदूरी को रद्द कर प्रति बोरा की दर से मजदूरी मिलने की मंजूरी मिलने पर विजयोत्सव मनाया गया।
संगठन में काफी शक्ति होती है। जिसके बल पर ही हमारे संगठन ने विजय प्राप्त की है। साथ ही सभी श्रमिक भाइयों को अच्छा खासा लाभ  भी प्राप्त हुआ है तथा आगे भी होता रहेगा।
इस श्रमिक विजयोत्सव दिवस पर भागलपुर बागबाड़ी से मो नजाम, जगदीशपुर से मो अयूब, नाथनगर से अशोक यादव, सनहौला से साहुल मंसूरी, सुल्तानगंज से अरविंद कुमार, शाहकुंड से राजेश कुमार, कहलगांव से कन्हैया यादव, सबौर से सुभाष यादव, नवगछिया से मानिक लाल यादव, पुलकित यादव, सुनील साव, बुलबुल यादव इत्यादि सरदार के साथ-साथ काफी संख्या में मजदूर भी मौजूद थे।