ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जीबी कॉलेज में निरिक्षण के नाम पर हुआ अधिकारियों का सामूहिक भोज, होगा तेज आंदोलन

जीबी कॉलेज में निरिक्षण के नाम पर हुआ अधिकारियों का सामूहिक भोज, होगा तेज आंदोलन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी निरिक्षण के नाम पर सामुहिक भोज महाविद्यालय में खाकर चले जाते हैं। एबीवीपी के सक्रिय सदस्य ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि प्रोवीसी जी नवगछिया के जीबी कालेज में निरिक्षण करने आए थे और वो निरिक्षण के नाम पर भोज खाकर चले गए। जबकि उस दिन पार्ट थर्ड के छात्र का नामांकन और फार्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया था, परन्तु जब महोदय आए तो काउंटर को बंद कर के शिक्षक के साथ साथ कर्मचारी को भोज व्यवस्था में प्रभारी प्रिंसिपल के आदेश से लगाया गया। इससे छात्र को काफी परेशानी हुई और सैकड़ों छात्र को बिना फार्म भरे वापस लोट कर जाना पड़ा। आए दिन महाविद्यालय में काफी अनियमितता देखने को मिलता है, छात्र नये शिक्षा प्रणाली के तहत कक्षा करने जाते हैं, परंतु बिना कक्षा किए उन्हें वापस आना पड जाता है। महाविद्यालय के मैदान में फल को बिना किसी जानकारी बिना डाक के बेच दिया जाता है। महाविद्यालय में कक्षाएं नियमित रूप में संचालित नहीं होता है। वही अभाविप कार्यकताओं का कहना है यदि रही रवैया प्रभारी प्रिंसिपल का रहता है तो फिर उनके खिलाफ अभाविप का तेज आंदोलन जल्द शुरू होगा।