ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: अर्जुन कॉलेज में स्वच्छता अभियान का आयोजन

नवगछिया: अर्जुन कॉलेज में स्वच्छता अभियान का आयोजन 
नव-बिहार समाचार (एनबीएस न्यूज)। स्थानीय अर्जुन कॉलेज में महात्मा गांधी के 154 वीं जयंती के पूर्व अवसर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। गांधी जी ने कहा था "यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता है।" स्वच्छता संबंधी उनके विचारों से अभिप्रेरणा लेकर पूरे भारतवर्ष में 2 अक्टूबर 2014 से राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अर्जुन कॉलेज के शिक्षकगण तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण एवं प्रशिक्षुओं ने मदरौनी गांव जाकर स्वच्छता अभियान चलाया तथा स्वच्छता के लिए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया।
 महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम  पदाधिकारी श्रीमती सरिता कुमारी ने डेंगू तथा टाइफाइड से बचाव के तरीकों से ग्रामीणों को अवगत कराया। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी ने बताया कि  अस्वच्छता  और अस्वस्थता में चोली दामन का साथ है। सड़क, गलियों एवं खेतों में पॉलिथीन एवं दूसरी गंदी चीजे को फेंकने के कारण राष्ट्रीय विकास पर विपरीत प्रभाव पर रहा है । हमें स्वच्छता को जीवन शैली में स्थापित  तथा इसे रोज की दिनचर्या में शामिल करना होगा। उन्होंने स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय परिवार एवं प्रशिक्षुओं के प्रति आभार प्रकट किया।