हिन्दी-अंगिका के चर्चित साहित्यकार दिनेश तपन का हुआ बरारी घाट पर अंतिम संस्कार
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। हिन्दी-अंगिका के चर्चित साहित्यकार दिनेश तपन जी के पार्थिव शरीर को दाह-संस्कार के लिए बुधवार को भागलपुर बरारी घाट ले जाया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र अनुराग सौरभ जी द्वारा लगभग 09:15 बजे पूर्वाह्न में उन्हें मुखाग्नि दी गई। घाट पर दिनेश तपन जी के छोटे लड़के के साथ-साथ परिवार एवं समाज कई गणमान्य एवं पारस कुँज एवं गीतकार राजकुमार सहित कई साहित्यकार उपस्थित थे। जबकि निवास स्थान पर संजय जी और धीरज पंडित जी सहित कई साहित्यकार दर्शन करने गये।
इस दुखद समाचार को सुनकर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज, कथाकार रंजन, डॉ.अमरेन्द्र, डॉ. मधुसूदन झा, वि.व.आमोद कुमार मिश्र, डॉ.विजय कुमार मिश्र, दिलीप शास्त्री, कवीन्द्र मिश्र, डॉ.रामवरण चौधरी, प्रसून ठाकुर, गौतम सुमन, अभय भारती, कस्तूरी झा कोकिल, अमर शंकर झा, कमलाकांत कोकिल, डॉ.कमल किशोर चौधरी, शिवनंदन सलिल, अनिरुद्ध सिन्हा, अनिरुद्ध विमल, महेश मणि, मुरारी मिश्र, डॉ.कृष्णा सिंह, माधवी चौधरी, अशुमाला झा आदि कलमकारो ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की।