कदवा के ठाकुरजी कचहरी टोला में लगी आग, तीन घर जले, अनुदान का मिला आश्वासन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। अनुमंडल अंतर्गत कोसी पार स्थित कदवा के ठाकुरजी कचहरी टोला में गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे अचानक आग लग गई। 

घटना के समय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेश भगत कदवा टोला में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे।
अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंचकर लोगों के सहयोग से आग बुझाई गई। फिर भी आग में 3 परिवारों का घर पूर्णरूपेण जल गया।

