ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तेरह मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी कहलगांव में हुई पूरी, जिला जज ने दो बेंच किया गठन

तेरह मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी कहलगांव में हुई पूरी, जिला जज ने दो बेंच किया गठन
अनुमंडल संवाददाता कन्हैया खंडेलवाल / कहलगांव (भागलपुर)। आगामी तेरह मई शनिवार को कहलगांव व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की बैठक कर तैयारी पूर्ण की जा चुकी है। इसके लिए जिला जज ने दो बेंच का गठन किया है। प्रथम बेंच में रहेंगे अवर न्यायाधीश सह अध्यक्ष श्री अमित कुमार शर्मा व अधिवक्ता श्री पुरुषोत्तम कुमार सिंह, द्वितीय बेंच में रहेंगी मुंसिफ सह सचिव शिल्पा प्रशांत मिश्रा और अधिवक्ता श्री गणेश प्रसाद यादव। जिसके तहत समिति ने विभिन्न संबंधित वादों से जुड़े लोगों को लगभग 6 हजार नोटिस पारालीगल वोलंटियर और थाने के चौकीदार के माध्यम से तमिला किया जा रहा है। माननीय अवर न्यायाधीश श्री अमित कुमार शर्मा ने आयोजित बैठक में सभी बैंक पदाधिकारीयों थे ज्यादा से ज्यादा वाद निपटान करने का हौसला अफजाई करते हुए निर्देशित किया कि सभी बैंक कम से कम एक सक्सेस स्टोरी दे। जिसमें वे गरीबों और जरूरतमंदो का लोन सांकेतिक राशि लेकर सुलह कर रहे हो। उन्हे इस नेककार्य हेतु सम्मानित किया जाएगा। पक्षकारों के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत न्यायालय में लंबित मुकदमा के बैंक श्रण वसूली वाद, भारत संचार निगम लिमिटेड से संबंधित मामले, ग्राम कचहरी से संबंधित मामले का निपटारा आपसी समझोता के आधार पर पछकारों के बीच निशुल्क किया जाएगा। वही आज अवर न्यायाधीश ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की और उचित दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। गुरुवार को आयोजित बैठक में कहलगांव पीरपैंती श्रीनगर आदि मैं स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टेट बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक केनरा बैंक सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजुद थे।
वही प्राधिकार के सचिव ने बताया कि 13 मई की लोक अदालत को लेकर विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय कहलगांव के द्वारा पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार अंतिम चरणों में पहुंच चुका है और काफी लोग इसका लाभ उठाएंगे।
साथ ही सभी बैंकों को यह निर्देश जारी किए गए की वे ब्रांच स्तर पर ऋण धारकों के साथ प्री सीटिंग करते हुए अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन पर जोड़ दे और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। समिति के अध्यक्ष अवर न्यायाधीश श्री अमित कुमार शर्मा जी के द्वारा पिछले लोक अदालत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बैंक प्रबंधकों को प्रोत्साहित किया गया और आगे भी उनसे इसी प्रकार के बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा करते हुए प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश कार्यालय को दिया। अंत में सौहार्द पूर्ण वातावरण में बैठक की कार्यवाही सम्पन हुईं। इस अवसर पर प्राधिकार के मनीष पांडेय भी मौजुद थे।