बालिका क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का हाई स्कूल नवगछिया में किया गया आयोजन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नार्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में रविवार को बालिका क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का हाई स्कूल नवगछिया में आयोजन किया गया। यह शिविर नाँर्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर सह कोच घनश्याम प्रसाद के देखरेख में हुआ। जिसमें बालिकाओ को फिजिकल फिटनेस एवं क्रिकेट की वेसिक ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव, खेल शिक्षक गुलाम मुस्तफा, कंचन सिंह, आशीष कुमार, बीएसएफ के दिलीप शर्मा, नवगछिया के क्रिकेट कप्तान अनुराग साह, पंकज कुमार, ताइक्वांडो कोच मो नाजिम आदि उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी विकास चौरसिया ने बताया कि अगले सप्ताह महिला क्रिकेट टीम के संचालक के लिए एक कमिटि का गठन किया जाएगा। उसके बाद स्थाई रुप से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।