लायंस क्लब द्वारा गौशाला में किया गया गौ सेवा कार्य
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा श्री गोपाल गोशाला नवगछिया में शुक्रवार को प्रातः 7:30 बजे गाय माता को भोजन स्वरुप ( चारा ) खिलाने का गौसेवा कार्य किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष कमलेश कुमार अग्रवाल ने की। इस सेवा कार्य के मुख्य अतिथि अयोध्या से आये संत स्वामी राजेन्द्र एवं स्वामी लखन लाल थे।

कार्यक्रम को आयोजित करने में पवन कुमार सर्राफ, प्रो विजय कुमार, मनोज कुमार सर्राफ, प्रवीण केजरीवाल, नरेश केडिया, रामप्रकाश रुंगटा, अजय कुमार रुंगटा, भगवती पंसारी, रतन लाल डोकानियाँ, जयशंकर मंडल एवं श्री गोपाल गोशाला के सभी सदस्य व सेवको की भूमिका सराहनीय थी।