ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दुपट्टे से फांसी लगा विवाहिता ने दी जान, दो वर्ष पूर्व यूपी से भागकर किया था नवगछिया कोर्ट में प्रेमविवाह

दुपट्टे से फांसी लगा विवाहिता ने दी जान, दो वर्ष पूर्व यूपी से भागकर किया था नवगछिया कोर्ट में प्रेमविवाह
NBS NEWS, NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया के कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कासिमपुर कदवा में रविवार सोमवार की मध्य रात एक विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
मृत महिला पप्पू कुमार सिंह की पत्नी साजिया खातून (23) है। घटना के वक्त घर में अपनी पुत्री के साथ साजिया अकेली सोयी हुई थी। सास धानो देवी दरबाजे वाले कमरे में सोई थी। पति पप्पू लुधियाना में हीं है। देर रात जब एक साल की सिमरन की रोने की आवाज सुनाई दी तो उसकी दादी धानो किवाड़ में धक्का देकर उठाने लगी। काफी देर तक जब किवाड़ नहीं खुला तो वृद्ध धानो देवी ने बगल के पड़ोसियों को बुला कर किवाड़ खोला तो साजिया फंदे में लटक रही थी। जबतक स्थानीय लोगों ने साजिया को फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी दम घूंट चुका था। 
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछया भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन रात में 8:30 से 11:40 तक पप्पू और शाजिया के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप पर 11 बार वीडियो कॉल की गई है। इसके बाद लगभग 12:00 बजे सजिया ने आत्महत्या की है।
बताया जा रहा है कि मृतिका साजिया खातून मुस्लिम समुदाय के और उसके पति हिन्दू समुदाय के हैं। साजिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली है। जो लंबे समय से माता पिता के साथ लुधियाना में रह रही थी। वहीं कासिमपुर कदवा निवासी कुलो सिंह के पुत्र पप्पू कुमार सिंह भी मजदूरी करने गया था। जहां पप्पू और साजिया के बीच आंखें चार हो गई। 
धीरे धीरे दोनों की प्यार इस तरह परवान चढ़ गया कि अपने सारे धर्म व रिश्ते छोड़ एक दुसरे के साथ जीने मरने की फैसले ले लिया और दो साल पहले साजिया और पप्पू ने लुधियाना से भाग कर व्यवहार न्यायालय नवगछिया में लव मैरिज के शपथ पत्र बनवा लिया। साजिया को एक साल की पुत्री सिमरन है।