ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मधेशिया हलवाई जाति को संगठन से मजबूती मिलेगी एवं विकास होगा - डा दीपक

मधेशिया हलवाई जाति को संगठन से मजबूती मिलेगी एवं विकास होगा - डा दीपक
भागलपुर। स्थानीय गीतांजलि विवाह भवन में मधेशिया हलवाई जाति का एक दिवसीय जाति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा गणिनाथ जन कल्याण परिषद नाम की संस्था का गठन किया गया। जिसके आयोजक डा दीपक कुमार साह थे। Nजिसमें जाति को संगठित करने तथा जमीनी स्तर पर लोगों की समस्या का समाधान कराने एवं जरूरतमंद को शिक्षा स्वास्थ्य एवं आवश्यक वस्तु की उपलब्धता करवाने के लिए बैठक रखी गई। जिस के मुख्य अतिथि मनोज कुमार साह संग्रामपुर, अध्यक्ष वाणिज्य समिति सह सती स्थान गालिमपुर थे। इं.नंदकिशोर साह पूर्व एसडीओ,  निरंजन कुमार साह, प्रवीण कुमार पिंकू शंकर शाह एवं उपेंद्र शाह की उपस्थिति हुई। सह सहमति से यह निर्णय लिया गया कि अजय कुमार साह साहबगंज तीन पहाड़ वह अध्यक्ष, डॉ दीपक कुमार साह नवगछिया को महामंत्री, रंजीत कुमार साह नवगछिया कोषाध्यक्ष, अमित कुमार गुप्ता संगठन प्रभारी अमरजीत कुमार साह उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी कल्पना कुमारी सुल्तानगंज प्रवक्ता सह महिला अध्यक्ष बबली कुमारी मोना कुमारी उर्फ सोना, अनुज कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार को संगठन मंत्री बनाया गया सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संस्था जल्द से जल्द 1882  एक्ट में निबंधन कर कमेटी का विस्तार किया जाए एवं बिहार झारखंड के प्रत्येक जिला में जिला अध्यक्ष एवं जिला कमेटी बनाकर मद्धेशिया जाति का सर्वे कर आवश्यकता अनुसार उन्हें उचित लाभ दिलाने की नई नीति लागू की जाए इस कार्यक्रम में सैकड़ो सद्स्य की उपस्थित हुइ।