राजेश कानोडिया, नवबिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार नगरपालिका चुनाव 2022 के प्रथम चरण के दौरान सम्पन्न हुए नगर परिषद नवगछिया की मतगणना आज मंगलवार को पूरी हो गयी। इस दौरान जहां रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत ने वार्ड नं 24 पर अपनी जीत दर्ज कर नगर परिषद में अपनी जगह फिर से बनाने में सफलता पा ली। वहीं मुन्ना भगत की पत्नी राखी भगत ने भी उप मुख्य पार्षद की कुर्सी पर कब्जा जमाया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।