ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का समय

बिहार में उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का समय
NBS NEWS: नव-बिहार समाचार। लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा के मौके पर अंतिम चौथे दिन उदीयमान भगवान भास्कर को नवगछिया व भागलपुर सहित पूरे बिहार एवं देश-विदेश में अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को बिहार में प्रातः 5:46 से 6:02 तक भगवान भास्कर का उदय होना निश्चित माना जा रहा है। इस क्रम में किशनगंज में 5:46 तो कटिहार, पूर्णिया, अररिया, नवगछिया व भागलपुर में 5:48 में भगवान दीनानाथ के दर्शन होंगे। वही सहरसा, मधेपुरा, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय व जमुई इत्यादि में 5:52 में तो पटना, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, दरभंगा व मधुबनी इत्यादि में 5:54 में भगवान भास्कर का उदय होना निश्चित है। शेष बिहार के अन्य जगहों पर 6:02 तक में इनका दर्शन होने की संभावना है। इनका दर्शन मिलते ही श्रद्धालु पूरे निष्ठा व श्रद्धा भाव से अर्घ्य अर्पित कर इस लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व को संपन्न करेंगे।