ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: नोनिया पट्टी में शराब की सूचना पर गई पुलिस पर हुआ पथराव, एक पुलिसकर्मी गंभीर

नवगछिया: नोनिया पट्टी में शराब की सूचना पर गई पुलिस पर हुआ पथराव, एक पुलिसकर्मी गंभीर
NBS NEWS, NAUGACHIA:  बिहार के पुलिस जिला नवगछिया के आदर्श थाना नवगछिया क्षेत्र अंतर्गत नोनिया पट्टी में बुधवार की देर शाम शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची मद्य निषेध विभाग की पुलिस टीम के पुलिसकर्मियों पर वहां मौजूद लोगों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में एक पुलिसकर्मी राम लखन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला बिगड़ता देख पूरी टीम वहां से वापस लौट गई। घायल सिपाही को पहले अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 मद्य निषेध विभाग के सुपरिटेंडेंट संजय सिंह ने बताया कि शराब बेचने की सूचना मिलने पर 2 सदस्य टीम नवगछिया के नोनिया पट्टी में छापेमारी में गई थी। मगर वहां पहले से छापेमारी की सूचना उन लोगों को मिल गई थी। वे लोग पहले से मुस्तैदी से तैयार थे। पुलिस जैसे ही छापेमारी करने पहुंची। वहां के लोग उलझ गए और पथराव करने लगे। इसी दौरान सिपाही राम लखन यादव (58 वर्ष) धोरैया (बांका) निवासी के सिर में गहरी चोट लग गई। इसके बाद मौके से पुलिस को वापस लौटना पड़ा। वहीं घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मद्य निषेध विभाग के सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि मायागंज में घायल का इलाज किया गया। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। छापेमारी करने पहुंची मध्य निषेध विभाग की टीम का नेतृत्व विभाग के इंस्पेक्टर निरंजन कुमार कर रहे थे।